Hindi English
Login

COVID-19: Corona के नए केस में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में आए 2,22,315 नए मामले सामने

देश को कोरोना की दूसरी लहर (COVID-19 2nd Wave) से राहत मिलनी शुरू हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना के 2,22,315 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 24 May 2021

देश को कोरोना की दूसरी लहर (COVID-19 2nd Wave) से राहत मिलनी शुरू हो गई है. मई की शुरुआत में कोरोना के भयावह आंकड़े अब महीने के अंत की ओर गिरने लगे हैं. देश में भले ही कोरोना से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा हो, लेकिन खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना के 2,22,315 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4454 मरीजों की मौत हुई है. 


ये भी पढ़े:कौन होगा अगला CBI प्रमुख, पीएम मोदी तय करेंगे?

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से 27 लाख 20 हजार 716 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 37 लाख 28 हजार 11 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक 3 लाख 3 हजार 720 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. कोरोना प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है.

मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1,427 नए मामले सामने आए

मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1,427 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,96,910 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 49 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 14,565 हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक 3,30,13,516 सैंपल का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 2,90,155 परीक्षण पिछले एक दिन के दौरान किए गए.


ये भी पढ़े:पांच दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, वैक्सीन की किल्लत पर करेंगे चर्चा

तेलंगाना में कोरोना के 2242 नए मामले सामने आए

तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2242 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5.53 लाख को पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 19 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 3,125 पहुंच गई है. विभाग के मुताबिक बृहत हैदराबाद नगर निगम से सबसे ज्यादा 343 नए मामले सामने आए, जबकि रंगारेड्डी और करीमनगर में क्रमश: 174 और 165 नए मरीज मिले.


लखनऊ से गायब हुए कोरोना मरीज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 8876 कोरोना मरीज लापता हो गए हैं. इन लोगों का KGMU, PGI और लोहिया इंस्टीट्यूट में RT-PCR टेस्ट कराया गया था. वही रिकॉर्ड में इन लोगों का पता गलत निकला है. इन मरीजों की पहचान 1 मई से 20 मई के बीच हुई है. इन मरीजों को तलाश में प्रशासन ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.