Hindi English
Login

Covid-19: फिर बढ़ा Corona संक्रमण, बीते 24 घंटे में 4157 मरीजों ने तोड़ा दम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जबकि 4157 से ज्यादा कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 26 May 2021

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों और मौतों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है. कल यानि मंगलवार को जहां करीब 40 दिनों के बाद कोरोना के 2 लाख से कम नए मामले सामने आए, वहीं आज फिर से नए मामलों और मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जबकि 4100 से ज्यादा कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस दौरान नए मामलों के मुकाबले मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफा हुआ है. देश में पिछले एक दिन में 2.95 लाख से ज्यादा मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. भारत में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या अब 25 लाख से भी कम है.

ये भी पढ़े:अदालत में पहुंचा WhatsApp, कहा- नए कानूनों से खत्म हो जाएगी प्राइवेसी

कोरोना के आंकड़े किए गए जारी

पिछले 24 घंटों में कुल नए मामले - 2,08,921

पिछले 24 घंटों में कुल बरामद - 2,95,955

पिछले 24 घंटों में कुल मौतें- 4157

देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,71,57,795

देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,43,50,816

देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या- 3,11,388

भारत में अब कुल सक्रिय कोरोना मामले - 24,95,591

कुल टीकाकरण - 20,06,62,456

ये भी पढ़े:Indian Railways: साइक्लोन यास के खतरे को देखते हुए रेलवे ने पटरी पर जंजीरों से बांधे ट्रेनों के पहिए

दिल्ली में लगातार 3 दिन से 2 हजार से कम केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लंबी पाबंदियों के बाद अब कोरोना का संक्रमण खत्म होता जा रहा है. दिल्ली में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,568 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान कोविड महामारी से 156 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 2.14 पर आ गई है, राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के दो हजार से कम मामले देखे गए. दिल्ली में भी कोविड के ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में अब तक 13.7 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 96.8 फीसदी हो गया है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.