कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब बेहद कमजोर हो गई है. कुछ दिन पहले तक रोजाना आने वाले 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस अब 80 हजार से नीचे पहुंचने वाले हैं. पिछले 6 दिनों से कोरोना के मामले 1 लाख से नीचे आ रहे हैं जो राहत का संकेत है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 80 हजार 834 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3303 मरीजों की जान गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 94 लाख 39 हजार 989 हो गई है.
{{img_contest_box_1}}
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 10 लाख 26 हजार 159 सक्रिय मामले हैं, जबकि 2 करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक 3 लाख 70 हजार 384 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना से बड़ी राहत मिलती दिख रही है.
ये भी पढ़े:अगले 5 दिन लू की संभावना नहीं, मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी
{{read_more}}
Comments
Add a Comment:
No comments available.