कल यानि कि बुधवार को कोरोना के 90,928 मामले सामने आए है. कोरोना के केस एक दिन में 56.5 फीसदी की रफ्तार से बढ़ें है.
कोरोनो का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. देश की हालत काफी गंभीर होने लगी है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के कई मामलें सामने आए है. कल यानि कि बुधवार को कोरोना के 90,928 मामले सामने आए है. कोरोना के केस एक दिन में 56.5 फीसदी की रफ्तार से बढ़ें है.
ये भी पढ़ें:- कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल
वहीं देखा जाए तो कई राज्यों में दोगुनी रफ्तार से कोरोना के मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा खराब हालत महाराष्ट्र और दिल्ली की है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 26,538 नए मामले सामने आए है. जिसमें से ओमिक्रॉन के 797 नए मामले हैं. इसके बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. देश में ओमिक्रॉन की कुल संख्या 2135 हो गई है.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा दुकानें और खोखे जले
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु जैसे कई राज्यों में कोरोना नियम को और सख्त कर दिया गया है. पिछले 24 घंटों में बिहार में 1,659 कोरोना के मरीज मिले हैं.