कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटों में सामने आए रिकॉर्ड 3 लाख 46 हजार 786 केस

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3 लाख 46 हजार 786 नए केस सामने आए हैं, जो कि एक दिन के हिसाब से बहुत ज्यादा आंकड़े हैं.

  • 1683
  • 0

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है, क्या आम और क्या खास सभी इसके चपेट में हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3 लाख 46 हजार 786 नए केस सामने आए हैं, जो कि एक दिन के हिसाब से बहुत ज्यादा आंकड़े हैं. नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,62,63,695 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना 2,264 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,86,920 पहुंच गया है, भारत में अब एक्टिव केस 24,28,616 हैं, जबकि 1,36,48,159 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, तो वहीं देश में अब तक 13,54,78,420 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. बीते 24 घंटों में 31,47,782लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. 

ये भी पढ़े:दुनिया में लाखों की कीमत मिलती है ये पानी की बोतल, जानिए इसकी खासियत

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी 

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 66,836 नए केस सामने आए. जिसमें 74,045 रिकवर हुए और 773 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में अब एक्टिव केस 6,91,851 है, जबकि कुल कोरोना केस 41,61,676 हो गए है महाराष्ट्र में अबतक कुल 63,252 लोगों की जान चुकी है. अकेले मुंबई में पिछले 24 घंटों में 7,221 नए कोरोना के मामले मिले. 9,541 रिकवरी और 72 मौते रिपोर्ट की गई. महाराष्ट्र के सीएम समेत कई नेता राज्य में वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठा चुके हैं, लेकिन इससे महाराष्ट्र के कई जिलों में ऑक्सीजन का भी संकट है. महाराष्ट्र अब ऑक्सीजन की कमी को पूरा कमी को पूरा करने में जुटा है.

दिल्ली में कोरोना का संकट गहराया

वहीं, राजधानी दिल्ली में कोरोना का संकट हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24331 नए केस सामने आए और 348 की मौत हो गई. दिल्ली में एक्टिव केस बढ़कर 92029 हो गए हैं. इस बीच दिल्ली में कई अस्पतालों में बेड्स की शॉर्टेज है तो ऑक्सीजन का कम स्टॉक भी चिंता बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़े:कोविड: बंगाल में मिला ट्रिपल म्यूटेंट मचा रहा हाहाकार, जानें इससे वैक्सीन पर क्या होगा असर

यूपी में भी तेजी से फैल रहा कोरोना

यूपी में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में 37238  नए केस आए, जो एक दिन में प्रवेश में कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं, कोरोना के चलते प्रदेश में 199 लोगों की मौत हुई. अकेले लखनऊ में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा मामले आए हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT