Hindi English
Login

देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा, एक्टिव मरीज 16 हजार के पार

भारत में कोरोना की लहर रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में कोविड-19 के हालात पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 27 April 2022

भारत में कोरोना की लहर रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,927 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 32 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इस समय देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हजार 279 हो गई है. इस समय देश में कोविड संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत है. कल 2,252 लोगों ने कोरोना को मात दी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल 5,05,065 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,59,74,079 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में कोविड-19 के हालात पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. इसमें 12 साल से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. मंगलवार को दो वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है, जो बच्चों को दी जाएगी. फिलहाल यह घोषणा नहीं की गई है कि ये टीके कब लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़े- चीन में कोरोना के बीच बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, सामने आया पहला मामला

दिल्ली-गाजियाबाद में बढ़ रहे मामले

राजधानी दिल्ली समेत कई राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1204 नए कोविड मामले सामने आए. यहां एक्टिव केस की संख्या 4508 पहुंच गई है. वहीं गाजियाबाद में भी एक बार फिर करोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में यहां 75 नए मामले सामने आए हैं. गाजियाबाद में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 298 हो गई है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.