Story Content
कोरोना वायरस की दूसरी घातक लहर से जूझ रहे भारत के सामने एक और महाचुनौती आ गई है. एक्सपर्ट का मानना है कि भारत में कोरोना का एक नया म्यूटेंट तैयार हो गया है, जो देसी ही है. ऐसे में देश में अचानक हुए कोरोना विस्फोट के पीछे यही एक बड़ी वजह हो सकती है. ये म्यूटेंट B.1.618 है, महाराष्ट्र में हुई जीनोम स्किवेंसिंग में इसका पता चला है.
ये भी पढ़े:ऑक्सीजन सिलेंडर और अस्पताल में बेड, जानिए उन वेबसाइट के बारे में यहां जो मरीजों के आ रही हैं काम
बंगाल में आए सबसे अधिक मामले
नई दिल्ली में CSIR-IGIB में रिसर्चर विनोद सकारिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी है कि E484K एक खतरनाक वैरिएंट है, जोकि किसी तरह की प्लाजमा थैरिपी को भी चकमा दे सकता है.
इस नए वैरिएंट के कारण अब बंगाल को लेकर चिंता बढ़ने लगी है क्योंकि इस जगह अभी चुनाव चल रहे हैं जिनक् नतीजे 2 मई को आने हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी ऐसा कोई सुबूत नहीं मिला है कि बंगाल के बढ़ते कोरोना के मामलों के पीछे इसी वैरिएंट का हाथ है. हालांकि इस वैरिएंट से जुड़े जो नंबर सामने आए हैं वो बंगाल से भी सबसे अधिक हैं.
भारत द्वारा जो डाटा साझा किया गया है उसके मुताबिक B.1.618 का असर इस वक्त 12 फीसदी तक है, जो पिछले 60 दिनों में फैला तीसरा सबसे बड़ा म्यूटेंट है. इसके अलावा B.1.61728% तक फैला हुआ है, बता दें कि B.1.1.17 यूके वैरिएंट है. भारत में अभी तक यूके, अफ्रीका, ब्राजील वैरिएंट मिल चुके हैं.
ये भी पढ़े:कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
भारत में कोरोना का हाल
24 घंटे में कुल केस: 2,94,115
24 घंटे में हुई मौतें: 2020
एक्टिव केस की संख्या: 21,50,119
कुल केस की संख्या: 1,56,09,004
अबतक हुई मौतें: 1,82,570
Comments
Add a Comment:
No comments available.