Story Content
भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,157 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह शनिवार के मुकाबले 5.0% कम है. इससे पहले शनिवार को 3324 मामले सामने आए थे. हालांकि, भारत में सक्रिय मामले बढ़कर 19500 हो गए हैं. भारत के 5 सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की बात करें तो दिल्ली में सबसे ज्यादा 1,485 मामले हैं. वहीं, हरियाणा में 479, केरल में 314, उत्तर प्रदेश में 268 और महाराष्ट्र में 169 मामले मिले हैं.
यह भी पढ़ें:Eid Al Fitr 2022 : ईद-उल-फितर कब है, जानें कब दिखेगा चांद
दिल्ली सबसे अधिक संक्रमित राज्य
दिल्ली में रविवार को कोरोना के 1,485 नए मामले सामने आए. हालांकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 4.89 फीसदी हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब तक 18,84,560 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 26,175 लोगों की जान जा चुकी है.
India records 3,157 new COVID19 cases today; Active caseload at 19,500 pic.twitter.com/CWfFIq2KJY
— ANI (@ANI) May 2, 2022
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में व्यक्ति को पेड़ से उल्टा लटकाया, देखिए दिल को दहला देने वाली वीडियो
पिछले तीन दिनों में क्या थे हालात?
दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 1,520 नए मामले सामने आए और इस बीमारी से एक की मौत हो गई. जबकि सकारात्मकता दर 5.10 प्रतिशत थी. शुक्रवार को कोविड-19 के 1,607 नए मामले सामने आए और दो की मौत हो गई. जबकि सकारात्मकता दर 5.28 प्रतिशत थी. दिल्ली में गुरुवार को 1,490 सीओवीआईडी -19 मामले और दो मौतें दर्ज की गईं और सकारात्मकता दर 4.62 प्रतिशत रही.
Comments
Add a Comment:
No comments available.