Story Content
देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं देश में बुधवार को कोरोना के 6,984 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में 247 लोगों की मौत हुई है. लेकिन 8,168 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए. देश में अभी भी 87,562 सक्रिय कोविड मामले हैं.
ये भी पढ़ें:- Video: शादी में ग्रैंड एंट्री के दौरान धड़ाम से गिरे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो हुई वायरल
देश में अब तक 3,41,46,931 लोग कोविड को मात दे चुके हैं. जबकि देश में अब तक 4,76,135 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. देश में अब तक कोरोना की 1,34,61,14,483 डोज दी जा चुकी हैं. 6,984 नए मामलों में से करीब 3,377 नए मामले केरल से हैं. राज्य में 28 मौतें भी दर्ज की गईं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.