Story Content
देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में देश में 1800 (1829) से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 33 और लोगों की कोविड से जान चली गई है. आपको बता दें कि नए कोविड मामले कल के मुकाबले 16.6 फीसदी ज्यादा हैं. भारत में भले ही मामले बढ़े हैं, लेकिन 753 एक्टिव मरीज कम हुए हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 15,647 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें:- प्लास्टिक सर्जरी के दौरान हुई अभिनेत्री की मौत
इन राज्यों में मिले सबसे ज्यादा केस
जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोविड मरीज मिले हैं उनमें दिल्ली (393 कोरोना मामले), केरल (324), हरियाणा (275), महाराष्ट्र (266) और उत्तर प्रदेश (129) शामिल हैं. कुल नए मामलों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 75.83 फीसदी है. नए मामलों में सिर्फ दिल्ली की हिस्सेदारी 21.49 फीसदी है.
#COVID19 | India reports 1,829 fresh cases, 2,549 recoveries, and 33 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) May 18, 2022
Total active cases are 15,647. Daily positivity rate 0.42% pic.twitter.com/iOTHOh3Pc5
Comments
Add a Comment:
No comments available.