Story Content
देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए मामले सामने आए हैं और 255 लोगों की मौत हुई है. कल 13 हजार 166 मामले दर्ज किए गए. यानी कल के मुकाबले आज मामलों में 12.6 फीसदी की कमी आई है. जानिए देश में कोरोना के ताजा हालात क्या हैं.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में हटाया गया नाइट कर्फ्यू, रेस्टोरेंट-दुकानों को देर रात तक खोलने की मिली अनुमति
एक्टिव केस घटकर 1 लाख 21 हजार 881
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 21 हजार 888 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 21 हजार 888 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार अब तक 4 करोड़ 22 लाख 70 हजार 482 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- मरते समय कैद हुई दिमागी हलचल, रिकॉर्ड हुआ नजारा
अब तक करीब 177 करोड़ दी जा चुकी हैं डोज
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 177 करोड़ एंटी-कोरोनावायरस टीकों की खुराक दी जा चुकी है. कल 28 लाख 29 हजार 582 डोज दी गई, जिसके बाद अब तक 177 करोड़ 17 लाख 68 हजार 379 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मियों, कोरोना योद्धाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 1.98 करोड़ (1,98,63,260) से अधिक निवारक टीके दिए गए हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.