हरियाणा के करनाल से 4 संदिग्ध खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. ये लोग पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे और तेलंगाना में विस्फोटक देने जा रहे थे.
Story Content
आतंकवादी हमले आए दिन सामने आ रहे है. हरियाणा के करनाल से गुरुवार को 4 संदिग्ध खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था और यही लोग लुधियाना हमले में भी शामिल थे. इन आतंकवादियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए है.
चारों के पास विस्फोटक समान
आपको बता दें कि, ये चारों लोग पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थे. वहीं इनपर आरोप है कि गुरप्रीत सिंह ने राजबीर सिंह से जेल में जाकर मुलाकात की थी, जिसे लेकर कहा जाता है कि वह पाकिस्तान में स्थित हैंडलर हरजिंदर सिंह रिंडा का करीबी है. सूत्रों के अनुसार, इन चारों लोगों के पास मिले विस्फोटक और ड्रग्स को ड्रोन्स के जरिए सीमा पार से कई बार में गिराया गया था. इसी को ये लोग तेलंगाना में किसी स्थान पर देने जा रहे थे. इसका आदेश भी हरजिंदर सिंह रिंडा की ओर से ही दिया गया था.
लुधियाना में भी किया था हमला
मिली जानकारी के अनुसार, इन लोगों को इस डिलिवरी के लिए कुछ रकम भी दिए गए थे. यही नहीं कुछ वक्त पहले अंबाला में पाया गया आईईडी भी इन्होंने ही रखा था. इसके अलावा लुधियाना कोर्ट में दिसंबर 2021 में हुए विस्फोट में भी इन लोगों का ही हाथ था. वहीं एडीजीपी कानून व्यवस्था संदीप खिरवार ने कहा कि इन लोगों के पास से तीन आईईडी, एक पाकिस्तान में बनी पिस्तौल, 31 कारतूस और डेढ़ लाख रुपये की रकम बरामद की गई है. फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन लोगों के पास टाइमर, डेटोनेटर और बैटरियां भी बरामद की गई है. डेटोनेटर्स और टाइमर्स को आईईडी से कनेक्ट किया गया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.