फ्लाइट में स्मृति ईरानी से कांग्रेस नेता की कहासुनी, रसोई गैस इतनी महंगी क्यों ?

यूपीए सरकार के दौरान रसोई गैस महंगी होने पर स्मृति ईरानी ने विपक्ष में रहते हुए करारा जवाब दिया है. अब कांग्रेसी नेता स्मृति ईरानी से बढ़ती महंगाई को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.

  • 881
  • 0

महंगाई के लगातार बढ़ने पर सब्र का बांध टूट पड़ा है. वहीं महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ पलटवार शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने महंगाई को लेकर फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से कई सवाल पूछे जिसका स्मृति ने सीधा जवाब नही दिया.


यह भी पढ़ें:फ्लाइट में स्मृति ईरानी से कांग्रेस नेता की कहासुनी, रसोई गैस इतनी महंगी क्यों?

डिसूजा स्मृति का सामना-सामना

आपको बता दें कि, महंगाई को लेकर यह बहसबाजी दिल्‍ली से गुवाहाटी फ्लाइट में सफर के दौरान का है. जब फ्लाइट में नेटा डिसूजा का केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी से सामना हुआ तो उन्होंने रसोई गैस की महंगाई को लेकर सवाल पूछ दिया और इस वीडियो क्लिप को डिसूजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, यूपीए सरकार के दौरान रसोई गैस महंगी होने पर स्मृति ईरानी ने तंजा कसा है. वहीं आप इस वीडियो में देख सकते हैं की डिसूजा कांग्रेसी नेता स्मृति ईरानी से बढ़ती महंगाई को लेकर लगातार सवाल पूछ रहे हैं. डिसूजा के एक भी सवाल का स्मृति ने सीधा जवाब नहीं दिया. 

यह भी पढ़ें:गुरुग्राम पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गो तस्करों को पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल

स्मृति ईरानी ने फ्लाइट में की बहस

पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जबकि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया है. जिससे लोगों का बजट बिगड़ गया है. वहीं इस महंगाई को लेकर डिसूजा और स्मृति दोनों के बीच बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT