Hindi English
Login

मायावती से मिलने उनके घर पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, मां की मौत पर जताया दुख

बीएसपी सुप्रीमो मायावती की मां का निधन शनिवार के दिन हो गया था, जिस पर शोक जताते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनके घर पहुंची.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 14 November 2021

14 नवंबर रविवार के दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मिलने पहुंची और उनकी मां के निधन पर शोक भी व्यक्त किया. शनिवार के दिन मायावती की मां रामरती का निधन हो गया था. ऐसे में उनकी मां को श्रद्धांजलि देने प्रियंका गांधी दिल्ली स्थित मायावती के आवास में पहुंची थी.   सुबह आज प्रियंका गांधी दिल्ली में 3 त्यागराज मार्ग में मौजूद मायावती के आवास पर पहुंची और उनसे मुलाकात की. इससे पहले प्रियंका ने ट्वीट करके भी उनकी मां के निधन पर शोक जताया था.

बीएसपी के तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक मायावती की मां का हार्ट फेल हो गया था, जिसकी वजह से शनिवार को उनका निधन हो गया. 92 साल की उम्र में मायावती की मां ने अस्पताल में अपना दम तोड़ा. प्रेस रिलीज में इस बात का भी जिक्र किया गया कि बसपा सुप्रीमो की मां काफी ज्यादा मिलनसार थी और हमेशा अपने परिवार  के करीब रहती थी. वे अपने आखिरी वक्त में परिवार के साथ रही और हमेशा उनके बारे में सोचती रहीं, लेकिन शनिवार के दिन दिल की गति रुकने से उनका निधन हो गया. वहीं, मायावती के पिता प्रभुदयाल का निधन पिछले साल 19 नवंबर को 95 साल की उम्र में हो गया था.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जताया शोक

इतना ही नहीं मायावती की मां के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी की पूज्य माताजी श्रीमती रामरती जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.