Chocolate Day 2022: Chocolates के संग थोड़ी शायरी हो जाए? भेजें ये मैसेज और करें अपने पार्टनर को impress!

Valentine Week के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है. चॉकलेट डे मनाने की खास वजह होती है अपने रिश्ते में मिठास लाना. अगर आपको अपने रिश्ते में मिठास लानी है तो ...

  • 1137
  • 0

Happy Chocolate Day 2022: Valentine Week के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है. चॉकलेट डे मनाने की खास वजह होती है अपने रिश्ते में मिठास लाना. अगर आपको अपने रिश्ते में मिठास लानी है तो चॉकलेट से अच्छा कोई ऑप्शन हो ही नहीं सकता. चॉकलेट सबके मन को भाती है और अगर आप अपने पार्टनर को चॉकलेट के साथ शायरी भरे मैसेज भी भेजेंगे तो आपके सेलीब्रेशन में चार चांद लग जाएंगे. अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने पार्टनर को कैसी शायरी भेजें तो आप यहां से ले सकते हैं कुछ लाइंन्स का आइडिया.

Happy Chocolate Day 2022

1. चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको,

    आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,

    रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का

    आज मीठा और बना दो उसको


Happy Chocolate Day 2022

2. दिन खास है आज चॉकलेट खिलाइए,

वो मीठी सी याद आज फिर दोहराइए,

बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में अब तक,

वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए.


Happy Chocolate Day 2022

3. बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,

करो वादा कि दोस्ती आप भी निभाओगे.

मतलब ये नहीं कि रोज याद करना,

बस याद रखना उस वक्त जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे.


Happy Chocolate Day 2022

4. जिन्दगी की किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं.

कुछ अपने कुछ बेगाने होते हैं…

प्यार से सवार जाती है जिन्दगी…

जब रिश्तों में चॉकलेट की तरह मिठास होती है.


Happy Chocolate Day 2022

5. आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ…

मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ...

कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार के लिए…

आज तो हमें गले से लगाओ.


Happy Chocolate Day 2022

6. मीठा तो होना चाहिए

मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,

दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा

जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT