Story Content
भारत-चीन सीमा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। भले ही हर कुछ दिनों में बातचीत का दौर जारी है। अभी कुछ दिन पहले ही दोनों देशों के बीच सांतवें दौर की बातचीत हुई है। लेकिन फिर भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन अभी भी दोहरी चाल खेल रहा है एक तरफ तो बातचीत में भारत को उलझा कर रखना चाहता है। वहीं दूसरी तरफ अपनी तरफ स्थति को और मजबूत कर रहा है। जबसे ये सीमा विवाद शुरू हुआ है पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ग्राउंड फोर्स टाइप 928 डी नावों से पैंगोंग त्सो की सतह पर नज़र रख रहा है।
क्या है मामला? क्या है चीन नई चाल? जानें इस खास रिपोर्ट में....
- चीन नहीं आ रहा है अपने नापाक इरादों से बाज, अब पानी के जरिये भी रख रहा है नज़र
- चीन की PLA हाइस्पीड पेट्रोलिंग क्राफ्ट का इस्तेमाल रख रही है पैंगोंग त्सो पर नज़र, Type 928D Type 305 बोट शामिल
- ताज़ा जानकारी मुताबिक चीन ने जान ली है गहराई, एंटी सबमरीन वॉरफेयर में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक का किया इस्तेमाल
- पहले भी फिंगर 4 से 8 के बीच में13 बोट की गई तैनात, इसके अलावा ढाई किमी. दूर फिंगर 5 पर आठ बोट की गई थी तैनात
- लेकिन अब PLA की एयरफोर्स पैंगोंग त्सो में पानी के अंदर भी रख रही है नज़र, स्पेशल एयरक्राफ्ट का हो रहा है इस्तेमाल
- High New 6 variant या Shanxi Y-8 transporter's Gaoxin-6 और Y-8 GX6 आदि शामिल
- चीन की जल सेना पनडुब्बी युद्ध में करती है इन एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल, एयरक्राफ्ट में MAD boom भी है
- ये डिवाइस पानी के अंदर की पनडुब्बियों को देख सकती है, यहां तक कि पानी में मौजूद मिट्टी आदि की भी कर सकती है पहचान
- इस तरह के अच्छी तकनीक वाले एयरक्राफ्ट कोरला, वुडून और होतान, में देखे गए
- 24 अगस्त को सामने आई कुछ तस्वीरों में Y-8 GX6 दिखा, इसमें छोटे MAD boom हैं
- इसी तरह के लगभग 4 एयरक्राफ्ट शियान-यानलियांग के एयरबेस पर दिखाई दिए हैं
- डोकलाम विवाद के बाद से चीन कर रहा है ये हरकत, भारत-तिब्बत बॉर्डर बढ़ा रहा है एयरफोर्स मूवमेंट
- चीन यूएवी के माध्यम से रखता है भारत पर नज़र, लहासा, वुडून, हूतान, अकेसू आदि जगह पर किए तैनात
चीन नहीं आ रहा है अपने नापाक इरादों से बाज, अब पानी के जरिये भी रख रहा है नज़र
Comments
Add a Comment:
No comments available.