Story Content
चीन और भारत के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद रेखा सीमा पर दरार आ गई है. सैनिकों को सीमा से हटाने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक स्तर पर कई बार बातचीत हो चुकी है। लेकिन फिर भी दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने खड़ी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बीच चीन ने एक चाल चली है, चीन ने भारत के साथ बातचीत की आड़ में सीमा पर 100 से ज्यादा एडवांस रॉकेट लॉन्चर तैनात कर दिए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इतना ही नहीं चीनी सेना ने एलएसी के पास 155 एमएम कैलिबर पीसीएल-181 सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर भी तैनात किए हैं.
ये भी पढ़े :अमेरिका के साथ तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल, जानिए पूरा मामला
चीन की चाल
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी सेना के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि चीन ने भारत के साथ अपनी उच्च ऊंचाई वाली सीमा पर 100 से अधिक उन्नत लंबी दूरी के रॉकेट लांचर तैनात किए हैं. पता चला है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी हिमालय में भीषण सर्दी की तैयारी कर रही है। यह तैनाती भारतीय सेना की तीन रेजीमेंटों की M777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर के साथ तैनाती के जवाब में है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.