Hindi English
Login

Char Dham Yatra: बम भोले की गूंज से खुले कपाट, CM पुष्कर धामी रहे मौजूद

केदारनाथ यात्रा में भक्तों की भीड़ भगवान से भेंट करने को चल पड़ी है. वहीं मंदिर का पट खुलने के साथ ही अब श्रद्धालु नियमानुसार पूजा आर्चना कर सकेंगे.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 06 May 2022

बम भोले की गूंज के साथ एक बार फिर बाबा केदारनाथ के पट खुल गए है. दरअसल बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली अपने ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए केदारनाथ पहुंच गई है. मंदिर के रावल ने बाबा की डोली लेकर अंदर प्रवेश किया.


भक्तों की उमड़ी भीड़
आपको बता दें कि, छह मई यानी आज केदारनाथ के कपाट सुबह छह बजकर पच्चीस मिनट पर आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए है. इस दौरान CM पुष्कर धामी भी मौजूद रहें और पूजा आर्चना की. मिली जानकारी के अनुसार, इस मौके पर मंदिर परिसर को पूरी तरह फूलों से सजाया गया है. मंदिर का पट खुलने के साथ ही अब श्रद्धालु नियमानुसार पूजा आर्चना कर सकेंगे. वहीं डीएम मयूर दीक्षित श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. कुछ स्थानों पर टॉयलेट की कमी है जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

कहां पहुंची पंचमुखी डोली
सूत्रों के अनुसार, शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली ने दो मई को प्रस्थान किया था. डोली ने अपना पहला रात्रि प्रवास गुप्तकाशी में किया और तीन मई को बाबा की डोली रात्रि प्रवास के लिए फाटा पहुंची थी. गुरुवार की सुबह डोली ने फाटा से प्रस्थान किया और गौरीकुंड स्थित गौरा माई मंदिर पहुंची. यहां से डोली कल सुबह केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी और देर शाम को डोली धाम पहुंच जायेगी.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.