Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

चैत्र नवरात्रि के मौके पर भूलकर भी न करे ये काम वरना घर हो जाएगा बर्बाद

चैत्र नवरात्रि के मौके पर जानिए आपको क्या करना चाहिए क्या नहीं ताकि आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रह सकें। साथ ही धन की प्राप्ति हो सकें।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Singh | Delhi, Delhi | खबरें - 18 March 2025

चैत्र नवरात्रि की जल्दी शुरुआत होने जा रही है। इस साल चैत्र नवरात्रि 9 नहीं बल्कि 8 दिन के हैं, जिसकी शुरुआत 30 मार्च से हो रही है। ऐसे में चैत्र नवरात्रि के मौके पर जानिए आपको क्या करना चाहिए क्या नहीं ताकि आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रह सकें। साथ ही धन की प्राप्ति हो सकें।


-नवरात्रि के दिनों में आप बिल्कुल भी बिस्तर पर न सोएं। ऐसे में जो लोग व्रत रखते हैं उन्हें बिस्तर पर बिल्कुल नहीं सोना चाहिए। ऐसे में वो लोग जमीन पर सोएं।


- नवरात्रि में शुद्ध और सात्विक भोजन ही करना चाहिए। इस दौरान तामसिक भोजन, प्याज, लहसुन, मांस मदिरा, शराब आदि का सेवना करना बिल्कुल नहीं करना चाहिए। 


- इसके अलावा नवरात्रि में किसी भी महिला का अपमान न करें। चाहें आपकी मां, बहन, पत्नी या कोई भी दूसरी स्त्री हो। सभी का सम्मान करें। अभद्र शब्दों का प्रयोग भी न करें।


- नवरात्रि के दिनों में घर में कलह, द्वेष और किसी का अपमान किए जाने पर घर में अशांति रहती है और बरकत भी नहीं होती।


- नौ दिनों तक सूर्योदय के साथ ही स्नानकर स्वच्छ वस्त्र पहनने चाहिए। इस दौरान काले रंग के परिधान न पहनें और न ही चमड़े की बेल्ट पहनें।


- पशु-पक्षियों को परेशान नहीं करना चाहिए। इनके लिए दाना-पानी की व्यवस्था अवश्य करें।


- नवरात्रि के दौरान घर में पूरे नौ दिन में एक पल के लिए भी ताला न लगाएं। नौ दिनों तक बाल, दाढ़ी और नाखून भी नहीं कटवाने चाहिए।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll