Story Content
अब बीरभूम हिंसा और आगजनी मामले की सीबीआई जांच होगी. यह आदेश कलकत्ता उच्च न्यायालय ने दिया है. बता दें कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई थी. यहां कई घरों में आग लगा दी गई. आग में दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई. इसमें 3 महिलाएं भी शामिल थीं. इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें:Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, जानें आज के रेट्स
अब बंगाल पुलिस की एसआईटी इस मामले को सीबीआई को सौंपेगी. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा है कि सबूत और घटना के असर से पता चलता है कि राज्य पुलिस इसकी जांच नहीं कर सकती. हाईकोर्ट ने सीबीआई को सात अप्रैल तक अपनी प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें:RRR Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई RRR, यूजर्स से मिल रहे है जबरदस्त रिव्यू
कोलकाता उच्च न्यायालय ने भी बीरभूम हिंसा मामले में सुनवाई का स्वत: संज्ञान लिया. हाईकोर्ट ने पहले ही सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया था और कहा था कि राज्य को जांच का पहला मौका दिया जाना चाहिए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.