Hindi English
Login

बारात का जबरदस्त वीडियो, डीजे की धुन पर नाचा घोड़ा

वैसे दूल्हा बारात में घोड़े पर सवार होकर दुल्हन के घर आता है. जहां घोड़े के आगे लोग नाचते गाते आते हैं। लेकिन इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घोड़ा बारात में जमकर डांस कर रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 23 May 2022

भारत में शादियों का सीजन चल रहा है. शादी का माहौल न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के लिए बल्कि परिवार वालों और रिश्तेदारों के लिए भी उतनी ही खुशियां लेकर आता है. शादी के मौके पर हर तरफ नाच-गाना और मस्ती चलती रहती है. सबसे ज्यादा मजा बारात में आता है, जब दूल्हा सज-धजकर घोड़े पर निकलता है और बाराती जमकर नाचते हैं. इन दिनों बारात का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वीडियो में एक घोड़ा झूमकर नाचता दिख रहा है.

वैसे दूल्हा बारात में घोड़े पर सवार होकर दुल्हन के घर आता है. जहां घोड़े के आगे लोग नाचते गाते आते हैं। लेकिन इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घोड़ा बारात में जमकर डांस कर रहा है. 

घोड़े को इस तरह डांस करते देख लोग काफी हैरान भी हैं. वीडियो देखकर समझ आ रहा है कि दूल्हा बारात के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर आया है. वहीं घोड़ा भी डीजे की आवाज सुनकर जमकर डांस करता है.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.