जहांगीरपुरी में चला बुलडोजर, एमसीडी का अतिक्रमण

वहां की एक स्थानीय महिला का कहना है कि पिछले 15 साल से हम यहां है. मेरी दुकान यहां थी. इससे पहले किसी ने इसे अवैध नहीं बताया था. दो गुटों में हिंसा के बाद ये हो रहा है.

  • 818
  • 0

जहांगीरपुरी का मामला दिनों-दिन बढ़ने के साथ-साथ नया रुप लेता जा रहा है. मौजुदा हालात बहुत ही गंभीर है. दंगे के मुख्य आरोपी अंसार के नाम का डर लोगों के बीच दिखाई दे रहा है. कोई भी उसके खिलाफ कैमरे में नहीं बोलना चाहता और कुछ लोंगो ने उसके खिलाफ बोली भी तो छुपकर. 

ये भा पढ़ें:-  शाहरुख ने किया राजकुमार हिरानी के साथ अपनी नई फिल्म का ऐलान

माना जा रहा है कि एमसीडी के द्वारा जहांगीरपुरी में अब बिना इजाजत ही बुलडोजर चल रहे है. वहां के लोग इसका विरोध भी कर रहे है. इस हिंसा के बाद जो भी कदम उठाया जा रहा है, उससे आम जनता को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. 

ये भा पढ़ें:-  Uttarakhand: धामी सरकार ने 22 आईएएस अधिकारीयों का किया तबादला

वहां की एक स्थानीय महिला का कहना है कि पिछले 15 साल से हम यहां है. मेरी दुकान यहां थी. इससे पहले किसी ने इसे अवैध नहीं बताया था. दो गुटों में हिंसा के बाद ये हो रहा है. 

ये भा पढ़ें:-  Delhi में मास्क नहीं लगाने पर लगेगा जुर्माना, DDMA की बैठक में लिया गया फैसला

वहां के मस्जिद के पास एक आशू खान नामक व्यक्ति का कहना है कि मैं मानता हूं कि हमने अवैध निर्माण किया है लेकिन केवल मस्जिद के पास ही अवैध निर्माण ही क्यों ढहाया गया. मंदिर के पास अवैध निर्माण क्यों नहीं ढहाया गया. उन्होंने कहा कि हमारा दो लाख का नुकसान हो गया है। उन्होंने कहा कि एमसीडी वाले ने बिना किसी नोटिस के हमारी दुकान ढहा दी है.

वहीं जहांगीरपुरी में एक मंदिर के पास बने अवैध निर्माण पर कारवाई का भी वहां के लोगों ने विरोध किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बुलडोजर उसके ऊपर से गुजार दो लेकिन मंदिर के पास का निर्माण मत तोड़ो.                  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस अतिक्रमण को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एमसीडी ने रोक दिया गया है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT