Hindi English
Login

स्मार्ट फोन लेने पर नहीं पड़ेगा जेब पर असर, चुनें EMI की बेस्ट डील

आजकल मार्केट में स्मार्टफोन की कीमत काफी ज्यादा हो गई है जिसकी वजह से लोग इसे EMI पर लेना ही पसंद करते हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 08 November 2024

आजकल मार्केट में स्मार्टफोन की कीमत काफी ज्यादा हो गई है जिसकी वजह से लोग इसे EMI पर लेना ही पसंद करते हैं। अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और आपके पास बजट कम हैं, तो फोन को EMI पर लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखें। EMI की मदद से फोन तो आप ले लेते हैं, लेकिन आप अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं जो आपको नहीं करना चाहिए। EMI को अगर आसान भाषा में समझा जाए तो आप थोड़ा पैसा देकर सामान खरीद सकते हैं यह आपकी मानसिक किस्त होती है।

बेस्ट डील

आप जब भी EMI पर फोन लेते हैं, तो आपको बेस्ट डील और ऑफर के बारे में पता कर लेना चाहिए। इस दौरान आपको ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और अन्य तरह के टर्म एंड कंडीशंस के बारे में पता होना चाहिए।

बजट जरूरी

जब भी आप EMI पर फोन लेते हैं, तो सबसे पहले अपना बजट तैयार कर लीजिए। फोन लेते समय आपको ब्याज और एक्स्ट्रा अमाउंट के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए। आपको यह भी तय कर लेना चाहिए की EMI आपकी मंथली बजट में फिट बैठती हो।

बिल

आपको किसी भी लोन एग्रीमेंट पर साइन करने से पहले डॉक्यूमेंट को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए। EMI के डॉक्यूमेंट पर ब्याज दर, प्रोसेसिंग और फीस के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लें।

बीमा करना है जरूरी

कई बार ऐसा होता है की कुछ पैसे बचाने के चक्कर में लोग बीमा नहीं कराते हैं। जब आपका स्मार्टफोन खराब हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो ऐसी स्थिति में बीमा काम आता है। फोन लेते समय EMI और फाइनेंस के साथ-साथ बीमा कराना भी जरूरी है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.