Delhi Bomb Threat: पुष्प विहार इलाके के स्कूल में बम की सूचना, जांच जारी

दिल्ली के पुष्प विहार स्थित अमृता स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल भेजा गया है. स्कूल प्रशासन इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दे दी है.

  • 795
  • 0

दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ान के धमकी मिली है. ई-मेल की जरिए स्कूल को उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी पुष्प विहार इलाके में अमृता स्कूल को मिली है. इसकी सूचना मिलती ही हडकंप मच गया. स्कूल प्रशासन के मुताबिक धमकी भरा मेल सुबह 7 बजे के करीब प्राप्त हुआ. इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर स्कूल को खाली कराया. बम स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है. स्कूल में तलाशी अभियान जारी है. 

हाल ही, दिल्ली के एक और स्कूल में बम होने की सूचना स्कूल प्रशासन के मेल पर भेजी गई थी. स्कूल में बम होने  की सूचना मिलते ही स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पैरेंट्स अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए थे. बता दें कि स्कूल में बम होने की धमकी का यह पांचवा मेल है. दो मेल डीपीएस मथुरा रोड में आए थे. यह दोनों ही मेल करने वाले छात्र थे. दो मेल इंडियन स्कूल में आए थे. अब तक मेल करने वालों की जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल, पुष्प विहार स्थित स्कूल की जांच पुरी कर ली गई है, स्कूल में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT