Hindi English
Login

बोर्ड ने रद्द की एनटीपीसी, ग्रुप डी परीक्षाएं, ये है वजह

रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर-तकनीकि लोकप्रिय श्रेणियों की परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित हुए छात्रों ने परिणामों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीते दो दिनों से यूपी और बिहार में प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 26 January 2022

यूपी-बिबार के उग्र प्रदर्शनों के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड(RRB) ने RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. साथ ही बोर्ड ने स्टूडेंट्स के वॉलेंटिर्स को साथ लेकर एक रमेटी का भी गठन किया है, जोकि नतीजों पर पुनर्विचार करेगी. इसके बाद फिर से परिक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में कथित अनिमितताओं के विरोध में छात्रों ने बिहार के आरा में कथित तौर पर एक पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया था. एक अधिकारी ने बताया कि वारदात का विडियो बना लिया गया है और जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:- इस साल के गणतंत्र दिवस पर किए गए कई बदलाव, जानिए क्या होगा खास

रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर-तकनीकि लोकप्रिय श्रेणियों की परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित हुए छात्रों ने परिणामों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीते दो दिनों से यूपी और बिहार में प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर भी विरोध किया गया, जबकि बीते दिन यूपी के प्रयागराज में भी स्टूडेंट्स ने विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को बाहर निकालने की कोशिश की. बिहार के राजेंद्रनगर टर्मिनल पर सैकड़ों छात्रों ने कोलकाता-नई दिल्ली मुख्य रेलवे लाइन को जाम कर दिया. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.