Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

चीन में कोरोना के बीच बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, सामने आया पहला मामला

कोरोना वायरस के कहर के बीच चीन में बर्ड फ्लू के एच3एन8 स्ट्रेन से इंसान के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है. चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 27 April 2022

कोरोना वायरस के कहर के बीच चीन में बर्ड फ्लू के एच3एन8 स्ट्रेन से इंसान के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है. चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य प्रशासन ने कहा कि हेनान प्रांत के एक 4 साल के बच्चे में बुखार और अन्य लक्षण होने की पुष्टि हुई है. हालांकि, अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा कम है.

ये भी पढ़े-Karachi Blast: पाकिस्तान के कराची यूनिवर्सिटी में हुआ ब्लास्ट, दो चीनी नागरिकों समेत चार की मौत

5 अप्रैल को मध्य हेनान प्रांत में एक चार वर्षीय लड़के को बुखार और अन्य लक्षणों का पता चला था. लेकिन परिवार में कोई भी संक्रमित नहीं था. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा कि लड़का पालतू मुर्गियों और कौवे के संपर्क में आया था. एनएचसी ने कहा कि घोड़ों, कुत्तों और पक्षियों में एच3एन8 का पहले ही पता लगाया जा चुका है, लेकिन एच3एन8 से किसी इंसान के संक्रमित होने का यह पहला मामला है.

ये भी पढ़े-Ghaziabad: पेट्रोल पंप पर हुई जमकर बहस, महिलाओं को झाड़ू से पीटने लगे कर्मचारी

बर्ड फ्लू इंसानों में कैसे फैल सकता है?

यह समस्या तब हो सकती है जब व्यक्ति संक्रमित मुर्गियों या अन्य पक्षियों के अधिक संपर्क में हों.

यह समस्या तब हो सकती है जब व्यक्ति बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षियों के मांस (कच्चा मांस) का सेवन करते हैं.

मुर्गे जिंदा हो या मुर्दा, यह वायरस आंख, नाक या मुंह के जरिए इंसानों में भी फैल सकता है.

यह समस्या तब भी हो सकती है जब कोई व्यक्ति किसी संक्रमित पक्षी की सफाई करता है.

यह समस्या किसी संक्रमित पक्षी की गंध के कारण भी हो सकती है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.