Hindi English
Login

केरल में सामने आए बर्ड फ्लू के मामले, इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. केरल के कोट्टायम में तीन मामले सामने आए हैं. ये मामले कोट्टायम जिले के वेचुर, अयमानम और कल्लर पंचायतों में पाए गए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 15 December 2021

ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. केरल के कोट्टायम में तीन मामले सामने आए हैं. ये मामले कोट्टायम जिले के वेचुर, अयमानम और कल्लर पंचायतों में पाए गए हैं. बुधवार से बड़े पैमाने पर मुर्गियों और अन्य पक्षियों को मारने का काम शुरू कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि इस वायरस का संक्रमण दूसरे पक्षियों में न फैले. पिछले हफ्ते कोट्टायम के पड़ोसी जिले अलाप्पुझा में भी बर्ड फ्लू का एक मामला सामने आया था. अलाप्पुझा में मुर्गियों की सामूहिक मौत के बाद यह आशंका थी कि कहीं वे पक्षियों से न मरे हों. बाद में यह आशंका सच निकली. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए बुधवार से बत्तखों और अन्य पक्षियों की हत्या शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 25,000 पक्षी मारे जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- Corona Cases:देश में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 247 लोगों ने तोड़ा दम

स्थिति को देखते हुए सरकारी अधिकारियों ने संबंधित विभाग को अलर्ट कर दिया है. जिन क्षेत्रों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं, वहां मुर्गियों और अन्य पक्षियों को मारने के लिए टीमों को तैनात किया गया है. केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक बर्ड फ्लू का मामला सामने आने पर 28,500 से 35,000 पक्षियों की मौत हो जाती है. 60 दिन से कम उम्र के मुर्गे के लिए 100 रुपये और अधिक उम्र के मुर्गे के लिए 200 रुपये सरकार की ओर से कुक्कुट पालन किसान को दी जाती है.

ये भी पढ़ें:- Spider Man No Way Home: लोगों का क्रेज देख बदली सिनेमाघरों की टाइमिंग

अलाप्पुझा जिले में अलर्ट जारी

केरल के अलाप्पुझा जिले में पिछले हफ्ते ही अलर्ट जारी किया गया था. यहां कुछ नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. इसके बाद थकाझी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 10 में करीब 12,000 बत्तखों की मौत हो गई. यहां अब तक 140 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 26 सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.