Hindi English
Login

Bihar Election: बिहार में आज आखिरी फेज की वोटिंग, 78 सीटों पर 1204 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

तीसरे चरण में वोट करने वाले पुरुष वोटर करीब 1.23 करोड़ हैं और 1.12 करोड़ महिला वोटर हैं इसके अलावा साथ ही 894 ट्रांसजेंडर वोटर हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Anshita Shrivastav | खबरें - 07 November 2020

बिहार में चुनावी दंगल शुरू हो चुका है। पूरे राज्य में तीन चरणों में चुनाव संपन्न किये गए हैं।उसी के चलते बिहार में आज तीसरा यानि आखिरी फेज का मतदान किया जा रहा है।  तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया होगी और इन सीटों पर करीब 1,204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमे से 1,094 पुरुष और 910 महिलाएं हैं। 

बिहार की 78 सीटों पर करीब 2.35 करोड़ वोटर अपना वोट देंगें। तीसरे चरण में वोट करने वाले पुरुष वोटर करीब 1.23 करोड़ हैं और 1.12 करोड़ महिला वोटर हैं इसके अलावा साथ ही 894 ट्रांसजेंडर वोटर  हैं। ताज़ा जानकारी के मुताबिक सहरसा में EVM खराब होने की शिकायत आ रही है।

तीसरे चरण में जदयू के अध्यक्ष रह चुके शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव उम्मीदवार हैं और इनके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह के लिए भी इसी चरण में मतदान किए जाएंगें। बता दें कि सुभाषिनी यादव बिहारीगंज से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। दूसरी तरफ नीरज कुमार सिंह छातापुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं।

पहले दो चरणों के विपरीत, सीमांचल क्षेत्र में कई सीटें हैं जो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं। कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जैसे जिलों में, तीसरे चरण  में 24 सीटें हैं जिसमे लगभग 40 से 70 प्रतिशत के बीच  मुस्लिम आबादी है।

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM की एंट्री होने से इस क्षेत्र में NDA और महागठबंधन के बीच की लड़ाई त्रिकोणीय लड़ाई में बदल गए है। पार्टी ने सीमांचल क्षेत्र की 24 मुस्लिम बहुल सीटों में से 14 पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने पिछले साल अक्टूबर में किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की थी ।

मतदान शुरू हो चुका है और हर कोई अपनी पार्टी के लिए वोट की अपील कर रहा है। पीएम मोदी ने नितीश को समर्थन करते हुए कहां कि जनता ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें।  साथ ही अमित शाह का कहना है कि जनता सोच समझ कर सुसाशन के लिए ही वोट करे। वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान ने कहा कि नितीश अब सीएम नहीं बनेंगें। साथ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा बिहार अपने भविष्य का फैसला खुद लेगा। 

बता दें कि चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव की जमानत की याचिका पर सुनवाई की तारिख को आगे बढ़ा दिया गया है। 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.