Story Content
बिहार में फिलहाल शादी का सीजन है और वहां के लगभग सारे जगहों पर बैंड बाजा बारात देखने को मिल रहे है. इसी बीच भागलपुर शहर के नवगछिया में एक ऐसी ही शादी आकर्षण का केंद्र बनी. जोड़ियां स्वर्ग से ही बनकर आती है, ये कहावत भी कहीं न कहीं सच होती दिखाई दी.
ये भी पढ़ें:- Russia-Ukraine War: अमेरिका ने दी खुफिया जानकारी, टारगेट पर रूसी जनरल
दरअसल भागलपुर की इस शादी में दुल्हा मुन्नी भारती(26) का कद 36 इंच और दुल्हन ममता कुमारी(24) का कद 34 इंच है और यही इस शादी को आकर्षक बनाती है. इस शादी की इसके अलावा जो और खास बात रही, वो ये कि इस शादी में शिरकत करने बिन बुलाए मेहमान भी आए और सभी ने इस जोड़े को आशिर्वाद और बधाइयां दी. कई मेहमान तो इस जोड़े से साथ सेल्फी भी ली. कई लोगों का मानना है कि इस जोड़ी को रब ने बनाया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.