Bihar: दिनदहाड़े चोरी हुआ 60 फीट लंबा पुल, विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला

बिहार में 60 फीट लंबा यह पुल पुराना होने के कारण जीर्ण-शीर्ण हो गया था, लेकिन कुछ चोरों ने दिन के उजाले में इतने वजनी पुल को चुरा लिया. जानिए पूरा मामला.

  • 916
  • 0

बिहार से चोरी का ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने सरकार पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. बात यह है कि रोहतास जिले के नासरीगंज क्षेत्र के अमियावर में आरा नहर पर साल 1972 के आसपास इस पुल का निर्माण किया गया था. 60 फीट लंबा यह पुल पुराना होने के कारण जीर्ण-शीर्ण हो गया था, लेकिन कुछ चोरों ने दिन के उजाले में लगभग 500 टन वजनी पुल को चुरा लिया. जिसके चलते अब विपक्ष लगातार बिहार सरकार पर हमला बोल रहा है.

ये भी पढ़ें:- Coronavirus: देश में फिर बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में दर्ज किए गए 1150 नए मामले 


रोहतास जिले के अमियावर से सामने आए इस  घटनाक्रम ने प्रशासन को चुनौती दी है. बताया जा रहा है कि चोरों ने इस पूरे काम को सिंचाई विभाग का अधिकारी बताकर अंजाम दिया है. चोर विभागीय अधिकारी बनकर बुलडोजर, गैस कटर व वाहन लेकर पहुंचे थे. ऐसा नहीं है कि चोरों ने एक दिन में यह काम किया, तीन दिन तक इस पुल को टुकड़े-टुकड़े कर दिया और फिर वाहनों में सारा सामान लेकर फरार हो गए. एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चोर पूरी तैयारी के साथ सिंचाई विभाग का अधिकारी बनकर आए थे. इस जीर्ण-शीर्ण पुल का उपयोग आसपास के लोगों ने कई दशकों से नहीं किया था. ऐसे में ग्रामीणों ने इस पुल को हटाने के लिए आवेदन भी किया था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT