Hindi English
Login

बॉलीवुड के बिगबी: माया नगरी के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन के बारे में जानिए 10 अनसुनी बातें!

अमिताभ इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्होनें बहुत सी फिल्मों में डबल रोल किया है, महान मूवी में उन्होंने ट्रिपल रोल भी किया था।

Advertisement
Instafeed.org

By Anshita Shrivastav | खबरें - 11 October 2020

सदी के महानायक आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन  दुनिया में लाखों-करोड़ों फैन हैं। उन्होंने इस मुकाम को पाने के लिए दिन रात मेहनत की और अपने सपनों को पूरा किया।  अमिताभ का जन्म आज के दिन यानि कि 10 अक्टूबर को हुआ था। अमिताभ बच्चन को अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था उनके रास्ते में बहुत सी अड़चनें आई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।  अमिताभ  एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने हर उम्र और हर तरह का किरदार बखूबी निभाया है। आज 77 की उम्र में भी वो अपनी उम्र के दुसरे अभिनेताओं के सामने बहुत ज्यादा एक्टिव हैं। उनकी बहुत  सी ऐसी आदतें हैं जो उन्हें सबसे अलग बनाती हैं तो आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको बताते हैं अमिताभ के जीवन से जुडी कुछ अनकही बातें।


- अमिताभ का सरनेम बच्चन नहीं श्रीवास्तव है, लेकिन उनके परिवार में बच्चन नाम का इस्तेमाल किया गया इसलिए उन्होंने भी इसे चुना


- सदी के महानायक ने एक साथ 12 फ़िल्में फ्लॉप दी थी, ज़ंजीर उनकी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, आल इंडिया रेडियो से भी हुए थे रिजेक्ट 


-  अमिताभ इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्होनें बहुत सी फिल्मों में डबल रोल किया है, महान मूवी में उन्होंने ट्रिपल रोल भी किया था 


- अमिताभ पहले एक्टर हैं जिनका पुतला लंदन में मैडम तुसाद वैक्स म्युसियम में लगाया गया था 


-  अमिताभ ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात एक नैरेटर के रूप में हुई थी, जो 1969 में रिलीज़ हुई थी 


- अपने शुरुवाती दिनों में अमिताभ कोलकाता में 8 लोगों रूम शेयर किया करते थे


- अमिताभ आज भी सिद्धि विनायक मंदिर के दर्शन करने के लिए अपने जुहू स्थित बंगले से पैदल जाते हैं 


- अमिताभ के बड़े भाई अजिताभ ने ही बिग बी को बॉलीवुड में आने की दी थी प्रेरणा, उन्होंने ही बनाया था पोर्टफोलियो 


- अमिताभ को खुद को एक स्टार नहीं बल्कि अभिनेता बुलवाना ज्यादा पसंद करते  हैं 


- अमिताभ को घड़ियों और पेनों को कलैक्ट करने का है शौक, मोंट ब्लांक हर साल उनके जन्मदिन पर उपहार में देते हैं एक विशेष पेन

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.