Story Content
मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस को लेकर कई सारे बड़े खुलासे होते हुए इस वक्त नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस बात का दावा किया है कि पूरी साजिश सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी की थी। प्रेमी साहिल और मुस्कान ने मिलकर सौरभ की हत्या को अंजाम दिया। मु्स्कान साहिल को धोखा देते हुए ये कहती थी कि वह उसकी मृत मां से बात करती है। साहिल इसी बात पर यकीन करके मुस्कान की हर बात मान लेता था। मुस्कान ने साहिल को बताया कि उसकी मरी मां ने सौरभ का वध करने का आदेश दया है।
पुलिस ने इस बात का खुलासा किया कि प्रेमी साहिल मुस्कान की हर बात माना करता था। पूरी प्लानिंग मु्स्कान ने रची थी। मुस्कान इस तरह से मैसेज में बात करती थी कि जैसे साहिल की मां अवतरित होकर उनसे बात कर रही थी। नवंबर में मुस्कान ने साहिल से कहा कि सौरभ का वध करना है। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि नवंबर से ही प्लानिंग शुरू हुई। पहले जगह खोजी गई कि मारकर कहां गाड़ा जाएगा। सौरभ के घरवाले उससे मतलब नहीं रखते थे। सौरभ को घर से निकाल दिया गया था। घरवालों को सौरभ से ज्यादा मतलब नहीं था। सौरभ शराब भी पीता था। इसके बाद सौरभ किराए के मकान में रहता था।
हत्या के बाद घूमने गए दोनों आरोपी
इस चीज का फायदा मुस्कान ने उठाया। उसे लगा कि यदि सौरभ को मारकर वो गाड़ भी देती है तो घरवाले भी उसको बिल्कुल भी नहीं पूछेंगे। वह उन्हें कहा देगी कि वह विदेश से नहीं लौट है। लेकिन इसे जगह नहीं मिली। इसके बाद पता चला कि सौरभ फरवरी में भारत आएगा। फिर मुस्कान ने हत्या के लिए 22 फरवरी के दिन दो चाकू खरीदे। 800 रुपये के चाकू उसने खरीदे। हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी शमिला घूमने के लिए निकल गए।
Comments
Add a Comment:
No comments available.