Hindi English
Login

बिहार में हो रहा है बड़ा सियासी खेला, तेज प्रताप यादव देंगे आरजेडी से इस्तीफा

विवादों में घिरे आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने पार्टी से इस्तीफा देने का एलान किया है. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 25 April 2022

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफ देने का एलान किया है. पार्टी कार्यकर्ता के साथ बंद कमरे में मारपीट और गाली गलौज के आरोप में घिरे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने पार्टी छोड़ने की बात कही है.

यह भी पढ़ें:पूर्व क्रिकेटर व मशहूर कमेंटेटर अरुण लाल की दूसरी शादी, 28 साल छोटी है दुल्हन

पार्टी के सदस्यों ने भी दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि, तेज प्रताप पर पार्टी के अध्यक्ष रामराज यादव ने आरोप लगाया है कि तेज ने 22 अप्रैल को आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान उनकी बंद कमरे में पिटाई की है. इतना ही नही अभद्र गालियां भी दी है. उन्होंने धमकी भी दी है की पार्टी छोड़ दो नहीं तो दस दिन के अंदर तुम्हें गोली मरवा देंगे. इस बात से नाराज होकर वे पार्टी कार्यालय पहुंचे और अन्य युवा कार्यकर्ताओं के साथ अपना इस्तीफा सौंपा दिया.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: शुरुआती मैच में पंजाब को लगा पहला झटका, मयंक अग्रवाल 18 रन बनाकर आउट

तेज प्रताप ने खुद को बताया बेकसूर

सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले में तेज प्रताप यादव ने खुद को बेकसूर बताया है. उन्होंने रामराज के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा है कि " आरोप निराधार है. बहकावे में आकर रामराज आरोप लगा रहे है. इफ्तार वाले दिन की तस्वीर है. काफी अपनेपन के साथ तस्वीर खिंचवाई थी."


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.