Story Content
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह सुशांत के परिवार (विस्तारित) के पांच सदस्यों की एक बड़े सड़क हादसे में मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा बिहार के लखीसराय में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक दुर्घटना के दौरान हुआ.
यह भी पढ़ें: ICC का बड़ा फैसला, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा पाकिस्तान
बताया जाता है कि सूमो में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की जान चली गई. इन 6 में से 5 सदस्य सुशांत के रिश्तेदार थे. खबरों के मुताबिक ये सभी लोग पटना, हरियाणा की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ओपी सिंह की बहन गीता देवी के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. बता दें कि ओपी सिंह सुशांत सिंह राजपूत के साले हैं.
हादसे में घायल हुए बाकी लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित अपग्रेडेड मिडिल स्कूल के पास ट्रक और सूमो की टक्कर हो गयी. इस घटना में सूमो के चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.