दक्षिण कोरियाई वायुसेना के दो प्रशिक्षु विमान शुक्रवार को हवा में टकरा गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में तीन पायलटों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें:श्रीलंका में हालात हुए बेकाबू, राष्ट्रपति आवास के बाहर हुआ हिंसक प्रदर्शन
दक्षिण कोरिया की वायु सेना ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना दोपहर करीब 1.35 बजे दक्षिणपूर्वी शहर साचेओन में एक एयरबेस के पास हुई. केटी-1 विमान हवा में टकरा गया. मीडिया रिपोर्टों में यह भी बताया गया कि एक पायलट घायल हो गया, लेकिन वायु सेना ने अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी है.
यह भी पढ़ें:J&K: पुंछ में 300 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 9 लोगों की मौत
वायुसेना ने कहा है कि वह हादसे में हताहतों की संख्या का पता लगा रही है. समाचार एजेंसी योनहाप ने दमकल अधिकारियों के हवाले से बताया कि तीन पायलटों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. मलबे की तलाश जारी है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.