Hindi English
Login

FB पर लड़की बनकर की लड़के से दोस्ती, ऐसे उतारा मौत के घाट

प्रेमी ने फेसबुक पर लड़की बनकर महिला के पति से दोस्ती करके मौत को दिया गया अंजाम. जानिए कैसे युवक को उतारा मौत के घाट.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 04 April 2022

झारखंड के धनबाद में हत्या का मामला सामने आया है. जहां 26 मार्च को पान मसाला बिजनेसमैन मुकेश पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने अहम खुलासे किए हैं. धनबाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच- पड़ताल करने के बाद मुकेश की पत्नी नीलम देवी और उसके प्रेमी उज्जवल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस ने बताया कि उज्जवल के इशारे पर मुकेश का मोबाइल और पिस्टल बरामद किया गया है. पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद मुकेश की पत्नी नीलम देवी और उसके प्रेमी उज्जवल शर्मा ने अपना पूरा जुर्म भी कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें:Pakistan: पंजाब विधानसभा में महिला विधायकों ने एक दूसरे को मारे घूंसे, वीडियो वायरल

एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि उज्ज्वल शर्मा का घर मुकेश पंडित के घर के पास था. इस वजह से उज्ज्वल शर्मा मुकेश के घर आने-जाने लगे. इसी बीच उज्जवल का मुकेश की पत्नी से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. तो मुकेश की पत्नी और उज्जवल ने मिलकर साजिश रचकर अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ें:इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, बने रहेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

लड़की के नाम से बनाया था फेसबुक अकाउंट

हत्या को अंजाम देने के लिए उज्जवल शर्मा ने लड़की के नाम से फेसबुक अकाउंट बनायाऔर मुकेश से मैसेंजर के जरिए दोस्ती की. दोस्ती बढ़ने के बाद उज्जवल मुकेश से मैसेंजर के जरिए बात करने लगा. 25 मार्च की रात को दूत से बातचीत के दौरान उज्जवल ने दामोदरपुर फुटबॉल ग्राउंड को मुकेश से मिलने के लिए बुलाया और जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.