Hindi English
Login

Up Election 2022: चुनाव से पहले कांग्रेस ने जारी किया यूथ मेनिफेस्टो, जानें घोषणा पत्र की ये खास बातें

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का युवा घोषणापत्र जारी कर दिया गया है. दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 21 January 2022

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का युवा घोषणापत्र जारी कर दिया गया है. दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. ऐसे में आइए जानते हैं कि कांग्रेस ने इस घोषणापत्र में क्या-क्या वादे किए हैं.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू, सीएम केजरीवाल दे दी प्रस्ताव को मंजूरी

 तो आइए जानते हैं कांग्रेस ने चुनावी वादों के बारे में

20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी, जिसमें से आठ लाख पद महिलाओं के लिए होंगे.

प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के डेढ़ लाख रिक्त पद भरे जाएंगे.

स्टार्टअप्स के लिए 5,000 करोड़ रुपये का सीड स्टार्ट अप फंड, 30 साल से कम उम्र के उद्यमियों को प्राथमिकता.

बुनियादी शिक्षा के क्षेत्र में एक लाख प्रधानाध्यापकों की कमी पूरी की जाएगी.

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के 19300 और आंगनबाडी सहायिकाओं के 27100 पद भरे जाएंगे.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफ की जाएगी, साथ ही परीक्षा देने के लिए मुफ्त बस और रेल यात्रा भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- Weather Update: दिल्ली-NCR में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

यूपी में इस दिन होगी वोटिंग

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, 3 मार्च को छठे चरण में 57 सीटों और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान मार्च को 7. होगा. वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.