Story Content
इंटरव्यू नहीं देने पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के वाले पत्रकार बोरिया मजमूदार पर BCCI ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो साल का बैन लगाया है. इस दौरान उन्हें किसी भी क्रिकेट स्टेडियम या प्रेस कांफ्रेंस में आने की इजाजत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें:गर्मी के बढ़ते प्रकोप के कारण स्कूलों के समय में किया गया बदलाव, जानिए किस राज्य ने किया अवकाश घोषित
मजूमदार पर लगा दो साल का बैन
आपको बता दें कि, दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची कि वास्तव में मजमूदार की भाषा धमकाने और डराने वाली थी. जिसके बाद 3 सदस्यीय समिति ने बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल से 2 साल के प्रतिबंध की सिफारिश की थी. एपेक्स काउंसिल ने भी समिति की सिफारिश पर सहमति जताई और बोरिया मजूमदार पर दो साल का बैन लगाने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें:राजस्थान की गर्मी में बीएसएफ के जवानों ने रेत में सेकें पापड़
मैसेज का स्क्रीनशॉट वायरल
सूत्रों के अनुसार, किए गए मैसेज के स्क्रीनशॉट में दिख रहा था कि पत्रकार ने उन्हें कई मैसेज भेजे हुए थे. जिसमें पत्रकार ने बड़े अग्रेसिव होकर कहा था कि साहा ने उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दिया. इससे वह आहत हैं और अपने अपमान को दयालुता से नहीं लेते और ना ही कभी आगे से उनका इंटरव्यू करेंगे. नाम सामने आने के बाद मजमूदार ने साहा पर आरोप लगाया था कि उनके मैसेज के साथ छेड़छाड़ की गई है और वो इसको लेकर अदालत का दरवाजा खटखटेंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.