Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में 'मंदिर मेलों में मुस्लिम दुकानों' को किया बैन

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद सांप्रदायिक तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. अब तटीय कर्नाटक क्षेत्र में कुछ बैनर दिखाई दिए हैं, जिन पर लिखा है कि वार्षिक मंदिर मेले में मुसलमान दुकान नहीं लगा सकते.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 23 March 2022

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद सांप्रदायिक तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. अब तटीय कर्नाटक क्षेत्र में कुछ बैनर दिखाई दिए हैं, जिन पर लिखा है कि वार्षिक मंदिर मेले में मुसलमान दुकान नहीं लगा सकते. स्थानीय लोगों के मुताबिक दक्षिणपंथी समूहों ने इसकी मांग की थी, जिसके बाद मंदिर की अधिकतर समितियां दबाव में आ गईं.

Also Read: 22 March: कोरोना महामारी के खिलाफ 'जनता कर्फ्यू' का एक साल हुआ पूरा

दक्षिणपंथी समूहों का कहना है कि हिजाब पर फैसले के बाद मुस्लिम संगठनों ने बंद की घोषणा की और अपनी दुकानें बंद रखीं. इसलिए मंदिरों को वार्षिक मेले में स्टाल लगाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. आपको बता दें कि पुत्तूर तालुक के महालिंगेश्वर मंदिर में 20 अप्रैल से वार्षिक मेले का आयोजन किया जाना है. इस मेले में लगने वाले स्टालों के लिए जमीन की नीलामी की जानी है. इस नीलामी में मुसलमानों के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है. इसमें केवल हिंदुओं को स्टाल के लिए बोली लगाने की अनुमति है.

Also Read: BJP नेता की हत्या, SP बोले- योजनाबद्ध तरीके से रची गई घटना


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.