Story Content
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा की वेबसीरीज आश्रम-3 का विरोध करते हुए हंगामा किया. निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम 3 की शूटिंग लोकेशन भोपाल में तोड़ दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा पर स्याही फेंकी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संभाला. डीआईजी ने संभाला मोर्चा.
यह भी पढ़ें:पाक का अमेरिका पर आरोप, CPEC को नुकसान पहुंचा रहा अमेरिका, कहा- चीन को रोकने की कोशिशें नाकाम होंगी
घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी इरशाद वली मौके पर पहुंचे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मौके से भगाने के बाद उन्होंने फिर से फायरिंग शुरू कर दी.इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वेबसीरीज आश्रम-3 का कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। उन्होंने वेबसीरीज को हिंदू धर्म को बदनाम करने वाला बताया। हालांकि प्रकाश झा ने पुलिस में शिकायत करने से इनकार कर दिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.