Hindi English
Login

Rashifal: कन्या, मिथुन, मकर इन तीन राशि वालों को मिलेगी मां दुर्गा की कृपा, जानिए क्या कहते है आपके तारे !

राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 13 October 2021

मेष राशिफल - आर्थिक दृष्टि से गुरुवार का दिन आपके लिए विशेष है. अचानक धन लाभ की स्थिति बन सकती है. अनावश्यक चीजों पर धन का व्यय करने से बचें. 


वृषभ राशिफल - कार्य में सफलता प्राप्त करने में बाधा का सामना करना पड़ सकता है. धन से जुड़े मामलों में सोच समझ कर निर्णय लें. हानि भी हो सकती है. 

 

मिथुन राशिफल - चन्द्र, गुरु व शनि का अष्टम गोचर मिश्रित फलदायी है. मीडिया व आईटी जॉब से जुड़े लोग परिवर्तन की योजना बना सकते हैं. आसमानी व हरा रंग शुभ है. शिक्षा में सफलता दिख रहा है.

 

कर्क राशिफल मंगल व चन्द्रमा गोचर स्वास्थ्य के लिए अनुकूल हैं. शिक्षा में सफलता की प्राप्ति का दिवस है. व्यवसाय में केतु थोड़ा तनाव दे सकते हैं. पीला व लाल रंग शुभ है. जॉब में प्रगति से प्रसन्न रहेंगे.

 

सिंह राशिफल - आज के दिन आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा, स्वास्थ्य ठीक रहेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम है. क्या न करें-आज किसी से उलझने की कोशिश ना करें.

 

कन्या राशिफल - आज के दिन बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. विद्यार्थी कोई नई शुरुआत ना करें. प्रेम में कलह संभव है. व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें- भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.

 

तुला राशिफल - व्यापार में लाभ प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कार्यों को समय पर पूर्ण करना होगा. रूके हुए कार्य आज पूर्ण हो सकते हैं. धन की कमी महसूस हो सकती है, लेकिन धैर्य बनाए रखें.

 

वृश्चिक राशिफलमंगल व चन्द्रमा जॉब में किसी बात को लेकर थोड़ा तनाव दे सकता है. छात्रों को कॅरियर में सफलता की प्राप्ति होगी. सफेद व लाल रंग शुभ है. सवा किलो तिल का दान करें.

 

धनु राशिफल - आज आपका स्वास्थ मध्यम रहेगा. राज सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें-आज के दिन सट्टा या लॉटरी में पैसे ना लगाएं.

 

मकर राशिफल - गुरुवार के दिन आपकी ही राशि में सबसे अधिक हलचल देखने को मिल रही है. आज तीन ग्रहों की युति बनी हुई है. गुरु, शनि और चंद्रम आपकी राशि में गोचर कर रहे हैं. उतार चढ़ाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. इस बीच लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे. भ्रम और तनाव की स्थिति न बनने दें.

 

कुम्भ राशिफल चन्द्रमा व शनि बिजनेस व जॉब में संघर्ष प्रदान कर सकते हैं. आज का दिन यात्रा के लिए सुखद रहेगा. हरा व नीला रंग शुभ है. चन्द्रमा के द्रव्यों चावल व दही का दान करें.

 

मीन राशिफल - आज के दिन आपका स्वास्थ मध्यम रहेगा. प्रेम में कलह संभव है. व्यापार ठीक चलेगा और धन की आवक बनी रहेगी. क्या न करें-आज गलत तरीके से पैसे कमाने की कोशिश ना करें.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.