Story Content
दिल्ली में विधायकों का वेतन जल्द ही बढ़ने वाला है. दरअसल, केंद्र सरकार ने विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी को अपनी मंजूरी दे दी है. मौजूदा समय में विधायकों को सभी भत्ते मिलने पर 54 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते हैं, जबकि बढ़ोतरी के बाद विधायकों को 90 हजार रुपये हर महीने मिलने शुरू हो जाएंगे. विधायकों को फिलहाल 12000 रुपये प्रति माह का मूल वेतन मिलता है. अब इसे बढ़ाकर 20 हजार कर दिया जाएगा. भत्तों सहित वेतन 54 हजार से बढ़ाकर 90 हजार रुपये किया जाएगा. इससे पहले दिल्ली सरकार ने यह प्रस्ताव 2015 में केंद्र को भेजा था, लेकिन तब मंजूरी नहीं मिली थी. उधर, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की ओर से जो प्रस्ताव आया है उसे काट दिया गया है.
यह भी पढ़ें : हैदराबाद: प्रेमी ने किया वादा मुसलमान बन जाऊंगा, फिर भी नही माने घर वाले करदी हत्या
विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने बताया कि पिछली बार विधायकों का वेतन 2011 में बढ़ाया गया था. लेकिन 11 साल बाद इतनी कम वेतन वृद्धि उचित नहीं है. उन्होंने कहा, दिल्ली में भी विधायकों को दूसरे राज्यों की तरह ही वेतन और भत्ते मिलने चाहिए. बताया जा रहा है कि केंद्र की मंजूरी के बाद अब विधायकों की सैलरी बढ़ाने का बिल अगले सत्र में दिल्ली विधानसभा में लाया जाएगा.
इससे पहले 2015 में दिल्ली सरकार ने दिल्ली विधानसभा से विधायकों का वेतन बढ़ाने का कानून पारित कर केंद्र सरकार को भेजा था. जिसे केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया था. तब केंद्र सरकार ने विधायकों के वेतन और भत्तों को लेकर भी कुछ सुझाव दिए थे. इसके बाद इन्हीं के आधार पर दिल्ली कैबिनेट ने अगस्त 2021 में इसे मंजूरी दी थी और फिर से केंद्र को प्रस्ताव भेजा था. अब इसे केंद्र ने मंजूरी दे दी है.
10 अलग-अलग राज्यों के विधायकों का वेतन भत्ता:
1. उत्तराखंड - 1.98 लाख
2. हिमाचल प्रदेश - 1.90 लाख
3. हरियाणा- 1.55 लाख
4. बिहार - 1.30 लाख
5. राजस्थान- 1,42,500
6. तेलंगाना- 2,50,000
7. आंध्र प्रदेश- 1,25,000
8. गुजरात- 1,05,000
9. उत्तर प्रदेश- 95,000
10. दिल्ली- 90,000
Comments
Add a Comment:
No comments available.