चुनाव खत्म होते ही तेज रफ्तार से बढ़ रही महंगाई, लोगों को लग रहा है झटका

जब से चुनाव खत्म हुए हैं तब से महंगाई ने अपनी रफ्तार पकड़ी हुई है। अमूल और मदर डेयरी की कीमत बढ़ने के बाद अब पराग ने भी दूध की कीमत में वृद्धि कर दी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 106
  • 0

जब से चुनाव खत्म हुए हैं तब से महंगाई ने अपनी रफ्तार पकड़ी हुई है। अमूल और मदर डेयरी की कीमत बढ़ने के बाद अब पराग ने भी दूध की कीमत में वृद्धि कर दी है। बता दें कि, पराग का 1 लीटर दूध ₹66 की बजाय अब 68 रुपए का मिल रहा है। इतना ही नहीं पराग तोंड ₹54 की बजाय 56 रुपए लीटर मिल रहा है। कंपनी द्वारा बढ़ाई गई कीमत 14 जून 2024 से लागू हो गई है।

गर्मी की वजह से उत्पादन हुआ कम

पराग डेयरी करीब 33 हजार लीटर दूध की सप्लाई देश में करती है। कंपनी का यह कहना है कि, भीषण गर्मी की वजह से दूध का उत्पादन कम हो रहा है जिससे कि कंपनी का लागत बढ़ रही है। पराग गोल्ड और पराग तोंड 1 लीटर के साथ-साथ पैकेट वाले आधे लीटर दूध की कीमत भी बढ़ाई गई है।

अमूल बढ़ा चुका है दाम

अमूल की बात करें, तो यह 3 जून को अपने दाम घोषित कर चुका है। अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत ₹32 से बढ़कर ₹33 हो गई है। अमूल गोल्ड 1 लीटर की कीमत 64 रुपए से बढ़कर 66 रुपए हो गया है। मदर डेयरी की तरफ से 3 जून 2024 को दूध की कीमत में वृद्धि की गई थी और ₹2 प्रति लीटर बढ़ाया गया था। दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT