Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

गुजरात में केजरीवाल ने किया बदलाव का ऐलान, स्कूल व्यवस्था नही सुधार पाया तो मत देना वोट

केजरीवाल ने अपने देश की जनता से एक मौका मांगा है. केजरीवाल ने कहा कि हमें एक मौक़ा दे दो. अगर 5 साल में गुजरात के सरकारी स्कूलों को ठीक नहीं किया तो हमें वोट मत देना.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 01 May 2022

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में बदलाव का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हमने जो शासन मॉडल पेश किया है वो पंजाब में बेहद सफल रहा. वहीं अब गुजरात के भरूच में दिल्ली के स्कूलों का हवाला देते हुए केजरीवाल ने एक मौका मांगा है.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी करेंगे यूरोप की यात्रा, तीन मई को जाएंगे डेनमार्क

गुजरात में स्कूल व्यवस्था डगमगाई
आपको बता दें कि, केजरीवाल का कहना है कि गुजरात में 6,000 सरकारी स्कूल हैं. जिन्हें बंद कर दिया गया है. कई अन्य जर्जर स्थिति में है. लाखों बच्चों का भविष्य बाधित हो गया है. हम इस भविष्य को बदल सकते है. जिस तरह से हमने दिल्ली में स्कूल को बदला है. गुजरात में परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक हो रहे है. वहीं केजरीवाल ने गुजरात के सीएम को चुनौती देते हुए कहा कि मैं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बिना पेपर लीक के एक भी परीक्षा आयोजित करने की चुनौती देता हूं. केजरीवाल ने कहा कि आप मुझे एक मौका दो अगर मैं स्कूलों को सुधार नहीं पाया तो आप मुझे उखाड़ फेंकना.
गुजरात में 58 सीटें जीतने की संभावना
दिल्ली में पहली सफलता के बाद, केजरीवाल गुजरात में आदिवासी क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है. आपको बता दें कि, 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की 27 आदिवासी बहुल सीटों में से 15 पर जीत हासिल की थी. इधर पिछले महीने आप ने दावा किया था कि उसके आंतरिक सर्वेक्षण में पाया गया है कि पार्टी को इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में गुजरात में लगभग 58 सीटें जीतने की संभावना है.
Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.