Hindi English
Login

पृथ्वी के अलावा इस ग्रह पर भी है जीवन संभव! मशरूम को उगता हुआ देखा वैज्ञानिकों ने किया दावा

वैज्ञानिकों ने इस ग्रह के बारे में एक नया दावा किया है. उन्होंने मंगल पर मशरूम मिलने का दावा किया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 10 May 2021

मंगल पर जीवन संभव है या नहीं वैज्ञानिकों के लिए हमेशा ही यह शोझ का विषय रहा है. वही मंगल ग्रह बीते कुछ समय से लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. भारत, चीन और अमेरिका के अलावा कई देश मंगल मिशन के तहत लगातार अपने सैटेलाइट भेज रहे हैं. ऐसे में वैज्ञानिकों ने इस ग्रह के बारे में एक नया दावा किया है. उन्होंने मंगल पर मशरूम मिलने का दावा किया है.

ये भी पढ़े:कटहल के आकार जितने बड़े चेहरे के बच्चे ने डॉक्टर्स की इस भविष्यवाणी को किया गलत साबित

चीनी विज्ञान एकेडमी के माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. जिनली वी हार्वर्ड स्मिथसोनियन एस्ट्रोफिजिसिस्ट, डॉ रुडोल्फ शक्लिड और डॉ. ग्रैबियल जोसेफ का दावा है कि उन्हें मंगल ग्रह पर मशरूम मिले है. उन्होंने ऐसा नासा के क्यूरियोसिटी रोवर द्वारा जारी की गई फोटो पर शोध करने के बाद यह बात कही है. क्यूरियोसिटी रोवर 6 अगस्त 2012 को मंगल की सतह पर पहुंच गया था और वहां से लगातार नासा को फोटो और रिसर्च मटेरियल भेज रहा है.

ये भी पढ़े:Corona के मामले लगातार कम हो रहे हैं मगर लोगों की मौत के आंकड़ें बढ़ रहे हैं

मंगल के उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध में काले गोल चैनल क्यूरियोसिटी रोवर द्वारा भेजी गई तस्वीरों में देखे जा सकते हैं. कुछ वैज्ञानिकों की टीम का कहना है कि वे फंगस, काई और शैवाल की कॉलोनी हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि मंगल पर जीवन संभाव है. इन वैज्ञानिकों का कहना है कि ये मशरूम कुछ समय बाद गायब हो जाते हैं और वापस उग जाते हैं.  अप्रैल 2020 में, आर्मस्ट्रांग और जोसेफ ने अपनी रिसर्च में दावा किया था कि मंगल ग्रह पर मशरूम उगते हैं. मंगल पर मशरूम उगाने का यह दावा कितना सही है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इस दावे के बाद मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना गर्म हो गई है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.