Android फोन यूजर्स को एक बार फिर से चेतावनी दी गई है. साइबर एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि एक काफी खतरनाक मैलेवयर मिला है.
Android फोन यूजर्स को एक बार फिर से चेतावनी दी गई है. साइबर एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि एक काफी खतरनाक मैलेवयर मिला है. यह मैलेवेयर आपके बैंक अकाउंट की सेफ्टी के लिए खतरा है. इसको लेकर कहा गया है कि ये पासवर्ड की चोरी कर लेता है.
एंड्रॉयड यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में
आपको बता दें कि एंड्रॉयड यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में है. इस मैलवेयर की वजह से यूजर्स के साथ आर्थिक धोखाधड़ी की जा सकती है. यह मैलवेयर नया नहीं है. यह साल 2021 में मिले बैंकिंग ट्रोजन का अपग्रेडेड वर्जन है. यह फिर से एक्टिव हो गया है. इस बारे में साइबर रिसर्च लैब्स ने जानकारी दी है.