Story Content
उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. फिरोज़ाबाद जिले के जालौन में लड़की के साथ कार के अंदर रेप जैसे कृत्य को अंजाम दिया गया है. हैवानियत इस कदर की गयी कि बगल में ही लड़की की माँ भी मौजूद थी फिर भी मानव रूपी दरिंदा उसकी अस्मत से खिलवाड़ करता रहा. यह मामला संज्ञान में तब आया जब पीड़िता ने कोतवाली पहुँचकर उस हैवान के विरूद्ध मामला दर्ज कराया.
Also Read : UP: उत्तर प्रदेश के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, अमित शाह ने किया ट्वीट
बताया जा रहा है पीड़ित लड़की के साथ यह घटना तब हुई जब वह कार में सवार हुई. मामला 4 फरवरी का बताया जा रहा है, जालौन की यह लड़की मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपना घर चलाती है. चार फरवरी को अपनी माँ के साथ वह मथुरा गयी थी आगे उसे किसी काम से इटावा पहुँचना था. लेकिन इटावा के लिये बस नही मिलने पर उसने कार वाले से लिफ्ट माँगा. और इसी दौरान लड़की को लिफ्ट देने के बहाने रास्ते में ही उससे बलात्कार जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया.
Also Read : Horoscope: इन दो राशियों के लोगों की व्यापार में होगी तरक्की, जानिए कैसा रहेगा गुरुवार का दिन
आरोपियों में कार चालक का नाम राजेश बताया जा रहा है. पीड़िता की माँ के अनुसार राजेश ने उन्हें नशीले पदार्थ से युक्त पानी पीने को दिया और उनके बेहोश होते ही कार चालक राजेश ने लड़की के साथ बलात्कार किया. नारखी थाना क्षेत्र में बैंदी पुलिया के पास दोनों को कार से ढकेलकर फरार हो गया. जिसके बाद नारखी थाने पहुँचकर माँ-बेटी ने पुलिसकर्मियों को अपने साथ हुई बदसलूकी की बात बताई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.