Hindi English
Login

यूट्यूब वाले खान सर समेत पटना के कई कोचिंग संचालकों पर FIR

बिहार में छात्रों के बीच सरकार विरोधी भड़काऊ बयान देने के मामले में इंटरनेट सनसनी खान सर पर FIR दर्ज किया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 27 January 2022

बिहार में छात्रों के बीच सरकार विरोधी भड़काऊ बयान देने के मामले में इंटरनेट सनसनी खान सर पर FIR दर्ज किया गया है,पटना में पत्रकार पुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुये कुछ छात्रों के बयान के बाद खान सर के साथ साथ एस के झा सर, गगन प्रताप सर तथा गोपाल वर्मा सर पर हिंसा व दंगा भड़काने और षडयंत्र रचने के आरोपों के तहत FIR दर्ज किया गया है. पुलिस टीम के अनुसार गिरफ्त में आये किशन कुमार, रोहित कुमार और विक्रम कुमार ने इस बात को कबूला है कि खान सर के साथ साथ बाकीयों ने भी छात्रों को भड़काने का कार्य किया है. 


Also Read : झारखंड में नक्सलियों का उत्पात, रेलवे ट्रैक पर किया धमाका


इस बयान के बाद पटना के कई कोचिंग संचालकों और 300-400 अंजान लोगों के खिलाफ साजिश करने और भीड़ को बढ़ावा देने का कार्य करने, पुलिस व्यवस्था के खिलाफ जाने, तोड़फोड़ करने तथा हिंसा फैलाने इत्यादि के आरोप के बाद भारतीय दंड विधान की धारा 147/ 148/ 149/ 151/ 152/ 186/ 187/ 188/ 323/ 332/ 353/ 504/ 506/ 120 (B) से नामजद किया गया है. खान सर ने मुकदमे में नाम आने से पहले खुद को निर्दोष बताया था, उन्होंने कहा सारी घटनायें RRB की वजह से हो रही हैं. इससे पहले एक वीडियो में खान सर ने सारी गलती NTPC के सर मत्थे मढ़ी थी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.