Hindi English
Login

अमेरिका की 84 साल की दादी ने उड़ाया विमान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अमेरिका की एक दादी ने ऐसा काम किया जिसको देखकर सब हैरान हो रहे हैं। इस दादी ने 84 साल की उम्र में विमान उड़ाकर लोगों को आश्चर्य कर दिया.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 19 October 2021

अमेरिका (America) की एक दादी ने ऐसा काम किया जिसको देखकर सब हैरान हो रहे हैं. इस दादी ने 84 साल की उम्र में विमान उड़ाकर लोगों को आश्चर्य कर दिया. सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग महिला का प्लेन चलाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़े :  वैक्सीन लगवाने पर मिलेगी फ्री स्कूटी, इससे बढ़िया ऑफर अब नहीं मिलेगा

84 साल की दादी ने उड़ाया विमान

अमेरिका की यह 84 साल की महिला Myrta Gage को पता चला कि वे पार्किंसंस जैसी बीमारी से ग्रस्त हैं तब उन्होंने अपनी ख्वाइश को पूरा करने की सोची. बता दें कि यह महिला अपनी जवानी के दौर में पायलट थीं. जब इस महिला ने प्लेन की कॉकपिट में कदम रखा तो उनकी जवानी की खूबसूरत यादें एक बार फिर ताजा हो गई. इनके बेटे ने अपनी मां की खवाइश को पूरा किया और उन्होंने पायलट की सीट पर बैठकर प्लेन उड़ाया. 


ये भी पढ़े : पाकिस्तान की नौसेना ने भारतीय पनडुब्बी को रोकने का किया दावा

अगर सपने को पूरा करने की ललक हो तो उम्र मायने नहीं रखती. बीते दिनों पहले मध्य प्रदेश की एक दादी ने हाईवे पर कार को दौड़ाया था. इस दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.