Story Content
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण के मतदान से पहले भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. यह घोषणा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए की. इस दौरान उन्होंने मंच पर मयंक का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया. बता दें कि कुछ दिनों पहले मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह सपा में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:यूक्रेन से छात्रों को निकालने के लिए रूस ने किया सीजफायर का ऐलान
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. उनके आने से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.